शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ित परिजनों ने अपने घर पर पलायन के पर्चे चस्पा कर दिए। पुलिस ने पहुंचकर पर्चे हटवा दिए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक गांव युवती के साथ गांव के चार युवकों पर सामूहिम दुष्कर्म करने, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। इस मामले में 31 अक्तूबर को पीड़ित युवती ने तीन नामजद व एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाने पर रविवार को पीड़ित परिजनों ने अपने घर पर पलायन करने के पर्चे चस्पा कर दिए और चस्पा किए पर्चे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिए।
परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी पक्ष के लोग उन पर फैसले का दबाव बना रहे हैं।
पर्चे चस्पा करने की सूचना पर बंतीखेड़ा चौकी प्रभारी गांव में पहुंचे और दीवार पर चस्प किए गए पर्चों को हटवाया। परिजनों का आरोप है कि परिजनों का आरोप है कि चौकी प्रभारी पलायन के पर्चे फाड़ते हुए उनके साथ बदसलूकी की।
पीड़िता के भाई ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। उसका कहना है कि पुलिस ने उसकी बहन को थाने पर 161 के बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। उस समय महिला आरक्षी ने दो आरोपियों के नाम ही लेने का दबाव बनाया था। बाबरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।