शामली । शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपियाें के कब्जे से चार दिन पहले शामली क्षेत्र में मेरठ करनाल हाईवे पर लूटी गई कार, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

मंगलवार देर शाम को पुलिस बलवा बाईपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय आ रही कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार दो लोग बलवा बाईपास से कैराना जाने वाली नहर पटरी की तरफ भाग निकले।

कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने पीछा किया तो कार सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को घेरकर दबोच लिया गया।

सीओ सिटी श्याम सिंह ने बताया कि घायल बदमाश ने अपना नाम सतीश निवासी गांव बरलाजट और दूसरे बदमाश ने अपना नाम आनंद निवासी गांव खेड़ीकरमू बताया। सीओ के मुताबिक, उनके कब्जे से जो कार बरामद हुई है, वह चार दिन पहले बरलाजट के निकट मेरठ करनाल हाईवे पर लूटा गया था और चालक धर्मेंद्र निवासी गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा को धक्का देकर कार से गिराकर फरार हा गए थे।

बदमाशों ने चालक का मोबाइल व जेब से 2500 रुपये भी लूट लिए थे। इस कार को तीन लोग दिल्ली के संधु बॉर्डर से शामली के किराए पर लेकर आए थे। धर्मेंद्र की तरफ से दी गई तहरीर पर कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशाें से पूछताछ की जा रही है।