शामली। दिल्ली-शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर लोनी-खेकड़ा के बीच अंडरपास टपरी और मनानी के पास 132 केवी की बिजली की हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए बुधवार को ब्लॉक लिया गया था। तीन ट्रेनों को स्थगित किया गया। 15 से अधिक ट्रेनों का पूरे दिन आवागमन प्रभावित रहा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

दिल्ली- शामली, सहारनपुर रेलवे मार्ग पर लोनी- खेकड़ा के बीच रेलवे फाटक दस पर अंडरपास का कार्य चलने से रेलवे ने बुधवार को सुबह 11.45 बजे से लेकर 2.45 बजे तक तीन घंटे का का ब्लाॅक लिया था।

अंडरपास निर्माण के लिए ब्लाॅक लिए जाने से सहारनपुर से शामली होकर दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 04430 को सहारनपुर से शामली तक संचालित किया गया। शामली से दिल्ली के लिए इस पैसेंजर ट्रेन को स्थगित कर दिया गया। ट्रेन 04419-04420 को पूरे दिन स्थगित किया गया। 04421 ट्रेन को शामली से बुधवार को दिल्ली से लेकर शामली तक संचालित किया गया।

सहारनपुर पर टपरी और मनानी के बीच 132 केवी की बिजली की हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने के लिए दोपहर बाद 2.30 बजे से लेकर 5.00 बजे तक रेलवे का ढाई घंटे का ब्लॉक लिया गया था।

इस दौरान 04421 पैसेंजर ट्रेन को दिल्ली से लेकर शामली तक संचालित रखा। रेलवे ब्लाक के कारण ऋषिकेश- हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर ट्रेन 14306 को बीच-बीच में रोक कर संचालित करना पड़ा। लोनी और खेकड़ा के पास 110 गेट नंबर पर अंडरपास निर्माण के लिए ब्लाक लिए जाने से ट्रेनों के इंतजार में सवारियों को बैठना पड़ा। ट्रेन स्थगित होने की सूचना पर यात्री रोडवेज की बसों में अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।