शामली। हरियाणा के पानीपत जिले की थाना सेक्टर 13 की पुलिस टीम ने शामली में दबिश देकर चोरी के मामले में युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी पकड़े जाने के बाद पुलिस की हिरासत से भाग गया, जिससे पुलिस में खलबली मच गई। बाद में पुलिस ने आरोपी के पिता को पकड़ लिया, जिसके बाद आरोपी खुद ही पुलिस के पास आ गया। पुलिस आरोपी को लेकर पानीपत के लिए चली गई।
गुरुवार दोपहर को पानीपत जिले की सेक्टर 13 पुलिस की टीम ने मोहल्ला पंसरियान में दबिश देकर चोरी के मामले में रोहित उर्फ कालिया को हिरासत में लिया। पुलिस जब युवक को गाड़ी में बैठा रही थी, तो युवक दूसरी तरफ खिड़की के कूदकर भाग गया।
पुलिस ने आरोपी को तलाश भी किया मगर उसका कोई पता नहीं लग सका। जिस पर पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया। कहा कि आरोपी के न हीं आने तक पिता को नहीं छोड़ा जाएगा। जिस पर करीब दस मिनट बाद ही आरोपी मौके पर आ पहुंचा। जिस पर आरोपी के पिता को पुलिस ने छोड़ दिया।
शामली की शहर कोतवाली में पानीपत पुलिस के उप निरीक्षक यूसुफ की तरफ से आमद दर्ज कराई है।पानीपत पुलिस ने बताया कि उनके यहां चोरी की घटना हुई थी, जिसमें रोहित का नाम प्रकाश में आया है।
पूछताछ के लिए युवक को हिरासत में लिया गया है। उनके थाने पर चोरी का मामला दर्ज है। शामली कोतवाली प्रभारी समय सिंह अत्री का कहना है कि पानीपत पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आमद दर्ज कराई थी।