शामली। केंद्र सरकार द्वारा देश को वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में जिले में अभी तक कुल 3268 टीबी रोगी मिले हैं। इनमें से 1200 रोगियों को उपचार दिया गया। ये सभी रोगी स्वस्थ्य बताए गए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों जिलेभर में दस दिवसीय सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चलाया गया था। जिसमें जिले की 20 प्रतिशत आबादी में 2516 टीबी लक्षण वाले मरीजों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीबी जांच की गई। जिनमें से 27 मरीज टीबी रोगी मिले। नए एवं पुराने रोगियों को मिला अभी लगभग 2100 मरीजों का इलाज सुचारू रूप से टीबी यूनिट पर चल रहा है। यह जानकारी टीबी विभाग के सहायक राहुल त्यागी ने दी।