कांधला। कस्बे के मोहल्ला बाईपास रोड निवासी विधवा महिला ने कस्बे के जन्नत कॉलोनी निवासी पिता-पुत्र और बैंक मैनेजर पर बिना सहमति के खाते से 22 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। कस्बे के मोहल्ला बाईपास रोड निवासी विधवा महिला महमूदा पत्नी स्व. शब्बीर ने मंगलवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपना मकान एक करो़ड़ रुपए में जन्नत कॉलोनी निवासी उस्मान पुत्र नफीस व नफीस पुत्र अख्तर को देना तय किया था।
आरोप है कि कैराना तहसील में बाकायदा एग्रीमेंट हुआ जिसमें उस्मान व नफीस ने पीड़िता के खाते में 13 लाख रुपये डाल दिए थे। बाकी की रकम कुछ दिन बाद देने की बात तय की गई थी। आरोप है कि उस्मान व नफीस ने पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से मिलीभगत कर उसके खाते से 22 लाख रुपये निकाल लिए।थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि महिला की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं जब इस संबंध में बैंक मैनेजर कपिल कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।