शामली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी गाइडलाइन के बाद से कोरोना के नए स्वरूप जेन 1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन , बैड, वेंटिलेटर, पीपी किट, मास्क,दवा आदि की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। इतना ही नहीं जिला अस्पताल में अभी से ओपीडी में आ रहे मरीजों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। उधर चिकित्सकों ने सभी मरीजों व तीमारदारों से इससे बचाव के लिए मास्क व 2 गज दूरी रखने की सलाह दी है।

केन्द्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। जिला अस्पताल में डाक्टर मास्क लगाए देखे जा रहे हैं। शामली में अधिक सतर्कता इसलिए भी बरती जा रही है कि यहां रोजाना 800 से अधिक मरीज ओपीडी में रोजाना अपना इलाज करने आते हैं। कोरोना का नया सब वेरिएंट जेएन-1 है ।
खास बातय यह है कि वेरिएंट भारत में आ चुका है। इस संबंध में सीएमएस प्रभारी डॉ अशोक ने बताया कि अस्पताल में 100 बैड और 100 वेंटिलेटर उपलब्ध है। पिछली बार कोरोनाकाल में ऑक्सीजन की कीमत को देखते हुए जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए 1120 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन बनाने के लिए प्लांट तैयार कराया गया था जो कि चालू हालत में है। वहीं बैकअप के लिए 88 डी टाइप और 157 बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 80 कंस्ट्रक्टर मशीन ऑक्सीजन के लिए उपलब्ध है। साथ ही मास्क ,पीपी किट के इंतजाम किए गए हैं।