शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव गौसगढ़ में प्राचीन खंडरनुमा भवन किला में नमाज पढ़ने के फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एक्स पर एक युवक के नाम से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गांव गौसगढ़ में कई सौ साल पुराना किला है। उसमें तीन गुंबद है। किले के आसपास खेत है, जिसमें किसानों ने फसल बो रखी है।

साथ ही किले के आसपास गांव की महिलाएं गोबर के उपले भी बनाती है। किले पर शुक्रवार को उमर कुरैशी नाम से एक्स पर फोटो डालते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी भी की। फोटो में एक युवक नमाज पढ़ाता हुआ दिख रहा है और वहां पर करीब 50 लोग किले के अंदर दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने पर ग्रामीणों में रोष फैल गया। उन्हाेंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

एएसपी ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांति बनाए रखने का अनुरोध किया। एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि यह प्रकरण जानकारी में आया है। किला कई सौ साल पुराना बताया गया है। उसमें कोई व्यक्ति आता जाता नहीं है और न ही वहां पर कोई नमाज आदि पढ़ता या पढ़ाई जाती है। एक युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में एक युवक नमाज पढ़ाते हुए नजर आ रहा है और वहां पर करीब 50 लोग मौजूद है, संभवत वे नमाज पढ़ रहे हेैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है। वायरल पोस्ट में किले पर अपनी दावेदारी जताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

एएसपी का कहना है कि इस प्रकरण में मामला दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की अफवाह फैलाकर शांति भंग करने की कोशिश करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। प्रशासन ही तय करेगा कि वह जमीन किसकी है।