शामली। ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। कहा गया कि
यूपी के शामली में ठंड को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले में कई दिनों से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हुए है।
डीआईओएस जेएस शाक्य ने बताया कि डीएम रविंद्र सिंह के आदेश पर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड, शीतलहर व कोहरे के कारण कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बताया गया कि समस्त बोर्ड के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।