शामली। शीत लहर और कड़कड़ाती ठंड के चलते जिले में विकास का कार्यों पर भी ब्रेक लग गया है। पिछले 15 दिन से जिले में 30 सड़क, दो फ्लाई ओवर और एक बाईपास निर्माण का कार्य पूरी तरह से बंद है। निर्माण बंद होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। मार्गाें पर पड़ी निर्माण सामग्री से घने कोहरे के कारण हादसों की भी संभावना बनी हुई है। अब 15 फरवरी के बाद सभी स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।

जिले में दिल्ली-शामली, सहारनपुर हाईवे के बलवा उपरिगामी रेलवे पुल और बाईपास का एप्रोच रोड, पानीपत-खटीमा हाईवे और मेरठ-करनाल हाईवे को जोड़ने वाले कंडेला- टपराना बाईपास, शामली में साईंधाम मंदिर के पास सहारनपुर रोड से शामली तहसील जाने वाले बाईपास पर उपरिगामी पुल का काम रुक गया है।

दूसरी ओर जिले की हाईवे से ग्रामीण मार्गों को जोड़ने वाली 30 सड़कों पर सर्दी और कोहरे के कारण तारकोल लेपन का कार्य अधर में लटक गया है। जिनमें किवाना से मूखमूल, सुन्ना गांव की सड़क, कैराना-कांधला खतौली मार्ग की सलेमपुर समेत 30 सड़के शामिल हैं। इसी प्रकार मेरठ करनाल हाईवे टपराना गांव के पास उपरिगामी पुल का सर्विस रोड अभी तक अधूरा है। टपराना सर्विस लेन का निर्माण कार्य भी नहीं कराया जा रहा है।

कंडेला-टपराना बाईपास की जद में कसेरवा खुर्द निवासी संजीव कश्यप ने कहा कि बाईपास के अधूरे निर्माण होने से शामली और आसपास लोगो को परेशानी हो रही है। उन्होंने बाईपास का जल्द निर्माण कराने की माग की है। दूसरी ओर टपराना के राशिद खान, गुलजार सैफी, तनवीर खान, नफीस अहमद, अफजल खान, मासूम खान, जीवन कोरी, हाशिम अली, जमील अहमद, वसीयत, आबिद खान, जाहिद खान आदि ग्रामीणों ने टपराना में सर्विस लेन निर्माण करने की मांग की है।