शामली।   विद्यार्थियों को अधिक नंबर हासिल करने के टिप्स देते हुए शहर के वीवी इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी तैयारी के लिए कार्य योजना बना लें, ताकि सभी विषयों को समय पर तैयार कर सके। कोई भी छात्र-छात्रा हिंदी विषय को हल्के में ना लें, क्योकि परीक्षा परिणाम सभी विषयों के प्राप्तांक जोड़कर ही तैयार होता है। अगर कोई परीक्षार्थी हिंदी विषय में फेल हो जाता है तो वह फेल ही माना जाता है।

उन्होंने बताया कि हिंदी विषय में खंड क के पहले और दूसरे प्रश्न में वैकल्पिक होते हैं, लेकिन ध्यान रखे कि केवल आधुनिक काल ही कोर्स में निर्धारित है। इसलिए अपना पूरा ध्यान उसी पर केंद्रित रखें। कला वर्ग के विधार्थियों को जीवन परिचय, साहित्यिक परिचय, कवि, लेखक के किस प्रकार उनका साहित्यिक व्यक्तित्व विकसित हुआ, इसका उल्लेख 80 शब्दों में किया जाना है। निबंध, प्रत्रलेखन, कहानी आदि से संबधित प्रश्नों का कम से कम दो बार लिखकर अभ्यास करें।