जलालाबाद। कस्बे के मोहल्ला रामरतन मंडी निवासी ने चौकी प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि नवंबर माह में गौरा नाम का एक व्यक्ति, पड़ोसी महिला के साथ उनके घर पर आया, जिसने उसके भाई की शादी कराने की बात कहकर एक फाॅर्म भरवाया था, जिसकी एवज में उसने अपने अकाउंट में आठ हजार रुपये डलवाए। आरोप है कि उक्त व्यक्ति द्वारा कस्बे के कई लोगो से शादी कराने का झांसा देकर फार्म भरवाए और रुपये लिए। आरोपी ने मोबाइल फोन नंबर देने के साथ जनवरी में शादी की बात कही थी परंतु अब वह फोन करने पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है चौकी प्रभारी राहुल कादियान ने बताया कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली महिला व उसके पति को चौकी पर बुलाया है, जिससे आरोपी के बारे में जानकारी की जा रही है।