शामली।  पंजाब और हरियाणा से किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर यूपी हरियाणा सीमा पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। हरियाणा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहनों को रुकवा कर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही। बुधवार को कैराना और बिड़ौली में यमुना ब्रिज पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक किसान आंदोलन को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। अभी सीमा से किसानों का कोई जत्था दिल्ली के लिए नहीं गया है। किसानों ने 16 फरवरी को धरने की चेतावनी दी है।

एसपी अभिषेक का कहना है कि किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। हरियाणा-यूपी सीमा पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी को अलर्ट किया गया है, ताकि ट्रेन से जाने वाले किसानों को किसी भी बवाल से रोका जा सके। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मेंद्र का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं। किसान नेता संजीव कुमार, नौशाद का कहना है कि किसानों की मांगे जायज है, जिसको लेकर बृहस्पतिवार को दिल्ली कूच किया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है। अन्य किसानों से भी बातचीत की जा रही है।