शामली। मोहल्ला धीमानपुरा में देर रात कालीन से भरा ट्रक विद्युत खंभे से टकरा गया। तारों से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। चालक व क्लीनर ने कूदकर जान बचाई। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगी आग को बुझाया।

बुधवार देर रात पानीपत से कालीन लेकर ट्रक मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। जब ट्रक शामली शहर में धीमानपुरा भिक्की मोड़ के निकट पहुंचा तो अचानक असंतुलित हो गया और विद्युत खंभे से टकरा गया। टक्कर लगने से जोर के धमाके की आवाज हुई और आसपास के लोग जाग गए।

टक्कर लगने के बाद विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी से ट्रक में लदे कालीन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। आग लगने से आसपास रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मची रही। चालक व क्लीनर ने ट्रक से कूदकर जान बचाई।

आसपास के लोगों ने तत्काल ट्रक में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रक को क्रेन की मदद से मौके से हटवाया गया। आग लगने से ट्रक में लदा लाखों रुपये का कालीन जल गया। इस दौरान टक्कर लगने से एक दुकान में भी नुकसान होना बताया गया है।