शामली। कलक्ट्रेट में बृहस्पतिवार को युगल कलक्ट्रेट पहुंचा। युवती जिला अलीगढ़ के एक गांव की रहने वाली है, जबकि युवक कैराना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है। युवती की तरफ से डीएम रविंद्र सिंह के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने बिना किसी दबाव के युवक के साथ कोर्ट मैरिज की है। वे दोनों बालिग हैं और हिंदू धर्म से हैं।
दोनों एक कंपनी में छह माह से जॉब करते थे। युवती का कहना है कि शादी करने के बाद से उसके पिता व रिश्तेदार जान से मारने के लिए लगातार तलाश कर रहे हैं। इसलिए उन दोनों को अपने परिजनों से जान का खतरा बना हुआ है और वह उनसे बचने के लिए जगह-जगह छिपते फिर रहे हैं। युवती ने डीएम से अपनी व अपने पति की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।