शामली। मेरठ- करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर चारलेन उपरिगामी पुल के 26 फरवरी को प्रधानमंत्री के होने वाले आधारशिला कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। रेलवे के अफसरों के मुताबिक कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे आनलाइन कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर 89 रेलवे फाटक के उपरिगामी पुल की सर्विस लेन की उत्तर प्रदेश सेतु निगम के अफसरों ने शुक्रवार को चीनी मिलों के अफसरों की मौजूदगी में पैमाइश की।
मेरठ-करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर चार लेन उपरिगामी पुल एवं अंडरपास प्रस्तावित है। दिल्ली मंडल के दो हजार रेलवे उपरिगामी पुलों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे। दिल्ली मंडल के रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10.30 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम की आधारशिला रखेंगे। शामली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केंद्र के सामने पुल के नीचे ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद प्रदीप चौधरी, सदर विधायक, भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंत्री और पूर्व मंत्री समेत गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश सेतु निगम के सहायक अभियंता तेजप्रताप गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने मेरठ- करनाल हाइवे पर रेलवे फाटक से लेकर हनुमान रोड मोड तक शामली मिल की दिशा की भूमि की पैमाइश की। पैमाइश के बाद उत्तर प्रदेश सेतु निगम की टीम सहारनपुर वापस लौट गई। सेतु निगम के सहायक अभियंता तेजप्रताप गुप्ता ने बताया कि उपरिगामी पुल की 22 मीटर लंबाई और आठ मीटर चौड़ाई भूमि की पैमाइश की गई है। शामली चीनी मिल के इंजीनियर उन्हें इस्टीमेट बनाकर भेजेंगे।उसके बाद शासन ने सर्विस लेन की भूमि खरीद की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।