शामली।  थानाभवन में 17 वार्ड है, जिनमें 10 सस्ते अनाज व गल्ले की दुकानें हैं। कुछ माह से पात्र राशन कार्ड धारकों को राशन मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही अपात्र कार्ड धारक राशन ले रहे थे। 29 दिसंबर 23 को लोगो ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर यह शिकायत की थी। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया जांच करने पर पता चला 9 अंत्योदय कार्ड व 375 पात्र गृहस्थी कार्ड अपात्र पाए गए है। नए राशन कार्ड के आवेदन पत्र 20 प्राप्त हुए थे। जिनकी जांच के उपरांत सात पात्र व 13 अपात्र पाए गए है। इनकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।