शामली। जिले में शुक्रवार रात दस बजे से अचानक से आसमान में बादल छा गए और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात में कई बार रुक-रुककर बूंदाबांदी होती रही। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। शनिवार सुबह को भी कई बार बूंदाबांदी हुई और तेज हवा चलती रही। जिले में शामली शहर समेत 50 से अधिक स्थानों पर विद्युत लाइनों में फाॅल्ट आने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। शहर के अलावा गांव देहात में बिजली आपूर्ति ठप रही। शनिवार को भी दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी हुई। सुबह से ठप हुई आपूर्ति में शहर में कई मोहल्लों में दयानंद नगर, रेलपार, सीबी गुप्ता कालोनी, कैराना मार्ग आदि स्थानों पर पेयजल की समस्या बनी रही। लोग हैंडपंप से पानी भरने को मजबूर रहे।
जिला अस्पताल की विद्युत लाइन में फाल्ट आने पर रात में करीब डेढ़ बजे विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से जिला अस्पताल में सुबह ओपीडी के समय जेनरेटर चलाकर लाइट की व्यवस्था की गई, लेकिन जेनरेटर से एक्सरे मशीन न चलने से मरीजों के एक्सरे नहीं हो सके। चिकित्सकों ने मरीजों को सोमवार को एक्सरे कराने की बात कहकर वापस भेजा। शाम तक शहर में बिजली की आवाजाही की स्थिति रही। दिनभर लाइन मैन के साथ ही विद्युत निगम की टीम पेट्रोलिंग करते हुए विद्युत फॉल्ट खोजती रही। कई जगहों पर फॉल्ट ठीक किए गए।