शामली। आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव सिक्का में दो दोस्तों के बीच शराब पार्टी के बाद हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने आनन-फानन युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सिक्का गांव निवासी परदुमन औरर राजकमल पुत्र कर्मवीर दोनों दोस्त हैं। रविवार की देर रात करीब नौ बजे काम से लौटकर दोनों ने शराब पार्टी की थी। शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में राजकमल ने परदुमन को चाकू से गोदकर घायल कर दिया।
वहीं, चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल परदुमन को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। डॉक्टर ने घायल परदुमन की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजनों का कहना है कि दोनों दोस्त हैं और पहले भी कई बार एक साथ बैठकर शराब पी है। लेकिन रात हुए विवाद में परदुमन को उसी के दोस्त ने चाकू से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।