शामली। कांधला थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी किसान वीर सिंह ने बृहस्पतिवार दोपहर को कोतवाली पहुंचकर सूचना दी कि वह शामली स्थित बैंक शाखा के अपने खाते से डेढ़ लाख रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में बलवा गेट के निकट गांव के बाइक सवार दो युवकों ने उसकी बाइक रोक ली और उसके साथ मारपीट करते हुए डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि यह मामला लूट का न होकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट का पाया गया। दोनों पक्षों के बीच गांव में सुबह मारपीट हुई थी। इसके बाद जब वीर सिंह शामली से जा रहे थे तो दूसरे पक्ष के युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।