शामली।  बाबरी क्षेत्र गांव हिरनवाड़ा में आसिफ का तीन वर्षीय पुत्र आशियान शनिवार देर शाम अपने घर के पास ही स्थित किरयाना की दुकान पर सामान लेने गया था। जब वह सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी बाइक की टक्कर लगने से घायल हो गया। परिजन घायल बच्चे को पहले गांव के चिकित्सक के पास ले गए। इसके बाद शामली में चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, जहां आशियान को मृत घोषित कर दिया गया। देर रात आसिफ ने तहरीर देकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम के बाद बालक के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवक की तलाश कर कर रही है। थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाइक सवार युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।