शामली। मालैंडी-गढ़ीपुख्ता मार्ग पर बुधवार देर रात ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा, जिससे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। गांव ताना निवासी मोहित (36) पुत्र आगेश अपने साथी प्रमोद के साथ बुधवार की रात स्थानीय बिजलीघर से ट्रैक्टर से गांव के लिए जा रहे थे। बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर मालैंडी-गढ़ीपुख्ता मार्ग पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा।
सिपाही संजय और पीआरडी के जवानों ने दोनों को किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। प्रमोद की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटी भी है। मोहित मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।