शामली। कैराना में एक दिन पहले सुबह के समय जंगल में चकरोड के किनारे मृत अवस्था में मिले 25 वर्षीय युवक की पहचान अमित निवासी पावर हाउस कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई। मृतक दो दिन पहले अपने दोस्तों के साथ घर से हरिद्वार घूमने के लिए निकला था। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अमन त्यागी, अंकुश त्यागी, अंकुश उर्फ लंबू व ज्योत्सना निवासी पानीपत के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बुधवार की सुबह भूरा रोड जंगल में तोहिद के खेत के पास एक युवक का शव मिला था। शव की शिनाख्त कराने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल किए गए। बृहस्पतिवार को मृतक का भाई अमरजीत निवासी पावर हाउस कॉलोनी जनपद पानीपत हरियाणा सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो देखकर कोतवाली में पहुंचा तथा मृतक की पहचान अपने छोटे भाई अमित के रूप में की। मृतक के भाई ने बताया कि अमित के दोस्त अमन त्यागी, अंकुश त्यागी, अंकुश उर्फ लंबू तथा ज्योत्सना उसकी दुकान अटल सेवा केंद्र नागल खेड़ी पानीपत पर आए तथा अमित को अपने साथ हरिद्वार घूमाने के लिए ले गए।

करीब चार घंटे बाद उसने अपने भाई अमित को फोन किया तो उसने बताया कि हम सहारनपुर पहुंच गए है। बाद में उसका फोन बंद आया। वह अविवाहित था और विद्युत विभाग में सफाई कर्मचारी के पद पर काम करता था। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।