शामली। कक्षा चार की छात्रा के साथ मारपीट करने के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए थे, जांच में दोषी पाए जाने के बाद बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। जलालाबाद क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी के प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक जुिल्पफकार त्यागी ने बृहस्पतिवार को कक्षा चार की छात्रा की सवाल का जवाब न देने पर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद मामला सोशल मीडिया और परिजनों के थाने में तहरीर देने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा को भेजकर जांच करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को बीएसए कोमल ने बताया कि टीम द्वारा जांच करने के बाद मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया है। जिसके चलते प्रधानाध्यापक जुिल्पफकार त्यागी को निलंबित कर दिया गया है।