शामली। भाकियू तोमर के जिला महासचिव के साथ पटनी प्रतापपुर स्थित टोल प्लाजा के कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। हंगामे के काफी देर बाद माफी मांगने पर मामला शांत हुआ। वही टोल मैनेजर ने आरोप लगाया कि बरात की कारों को भी बिना टोल दिए निकालने का दबाव बना रहे थे।

मेरठ-करनाल हाईवे स्थित पटनी प्रतापपुर टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला महासचिव जीशान ने टोल प्लाजा कर्मियों पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। इसके बाद जिला महासचिव ने किसान यूनियन तोमर के अन्य पदाधिकारी को इस बारे में बताया तो कुछ देर बाद ही अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। टोल पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जीशान ने बताया कि वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में परिवार के अन्य सदस्य को लेकर केरटू के पास शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहा थे। इसी दौरान उनके साथ टोलकर्मियों द्वारा अभद्रता की गई।

बाद में टोल कर्मियों के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष राकेश, वकील चौहान, आरिफ कैराना, अजय चौहान, मुश्ताक, ऋषि, रामकुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं टोल मैनेजर मुकेश चौहान ने आरोप लगाया कि बरात की आधा दर्जन से अधिक कारों को बिना टोल दिए निकलवाया जा रहा था। टोल कर्मियों ने रोका तो हंगामा कर दिया।