शामली। झिंझाना के गांव रोटन में शुक्रवार की देर शाम जमीन के विवाद को लेकर चचेरे और तहेरे भाइयों में मारपीट हो गई। जिसमें तहेरे भाई अफसर उर्फ भूरा की मौत हो गई। परिजनों ने फावड़े से वार कर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता था और पूर्व विधायक इमरान मसूद का नजदीकी था।
रोटन गांव निवासी अफसर उर्फ भूरा (45) पुत्र बदलू कांग्रेस कार्यकर्ता था और सहारनपुर के पूर्व विधायक और सांसद प्रत्याशी रहे इमरान मसूद का नजदीकी था। बताया कि जमीन को लेकर उसका चचेरे भाई को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे भूरा और उसके चचेरे भाई में सुलह चल रही थी। भूरा की भाभी इमराना ने बताया कि इसी बीच चचेरा भाई आया और झगड़ा करने लगा। यही नहीं भूरा की पिटाई की गई।
आरोप है कि इसके बाद फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाते ही सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी हासिल की। परिजनों ने जमीन के विवाद और रुपयों को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
एएसपी संतोष कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के शरीर पर फावड़े के निशान तो नहीं मिले है मगर झगड़े में ही मौत होने की बात सामने आई है। तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस तैनात की गई है। सूचना पर झिंझाना और चौसाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए।
परिजनों के अनुसार, भूरा और चचेरे भाई के बीच करीब बीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। भूरा ने चचेरे भाई की जमीन किसी तीसरे को बिकवा दी थी, जिसके बाद से विवाद बना हुआ है। चचेरा भाई भूरा पर बीस हजार रुपये रखने का भी आरोप लगा रहा था। जिसको लेकर कुछ ग्रामीणों के बीच दोनों पक्षों में सुलह का प्रयास किया जा रहा था। हालांकि, ग्रामीण इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।