शामली। बाबरी थानाक्षेत्र के गांव भिक्का माजरा के पास नहर पटरी पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गांव भिक्का माजरा निवासी अनुज (35) रविवार सुबह करीब दस बजे घर से बाइक द्वारा शामली आया था। इसके बाद वह शाम को बाइक से घर लौट रहा था। बताया गया है कि गांव से पहले नहर पटरी पर स्कूल के पास अनुज का खून से लथपथ हालत में पड़ा था।
पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। युवक को कुड़ाना सीएचसी ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर बाबरी थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल की। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। तीनों गांव में ही रहकर खेती करते थे।
एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गांव भिक्की माजरा निवासी युवक गांव से पहले नहर पटरी पर मिला है। उसके सीने में गहरी चोट लगी है। मौके पर किसी गाड़ी के प्लास्टिक का सामान टूटा हुआ पड़ा मिला है। युवक की गोली मारकर हत्या की गई या दुर्घटना में मौत हुई है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा। हालांकि परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों पर शक जताया है, जिनकी तलाश की जा रही है। एएसपी ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।