शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने कैराना मार्ग पर चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक किलोग्राम अफीम और उसकी बिक्री के एक लाख 60 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई है। शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात को चेकिंग के दौरान कैराना मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम और एक लाख 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए।
सीओ सिटी श्याम सिंह ने बताया कि बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के जिला गया के कस्बा शेरघाटी के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी इमरान हुसैन है। सीओ के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अफीम को बिहार के गया जिले से बेचने के लिए लाया था। वह उप्र के अलावा हरियाणा व पंजाब में भी अफीम बेचता रहा है। आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान कर दिया है।