शामली। शहर के नाला पटरी पर जानवर के अवशेष मिलने पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को हटवाया। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, झिंझाना रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली से गिरे अवशेष को पुलिस ने हटवाया।

सोमवार को सुबह मोहल्ला दयानंद नगर नाला पटरी पर खुले में जानवर के अवशेष पड़े मिले। इसकी जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुले में अवशेष मिलने पर रोष जताया। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और अवशेष को मौके से हटवाया। इस मामले में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष कालखंडे, अजय, हिमांशु आदि ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

उधर, झिंझाना रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाते हुए सड़क पर जानवर के अवशेष गिर गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल अवशेष को हटवा दिए। पुलिस का कहना है कि दो स्थानों पर जानवर के अवशेष मिलने की सूचना मिली थी। दोनों स्थानों से तत्काल अवशेष हटवा दिए गए थे।