शामली। फॉल्ट के बाद विद्युत आपूर्ति ठप होने से शहर में पटेल नगर, मालैंडी, रेलपार कॉलोनी, आदर्श विहार, माजरा रोड, विश्व कर्मा नगर और गगन विहार में लोग परेशान रहे। घरों में उमस होने से बिना बिजली के लोग बिलबिला उठे। कांधला, जलालाबाद, बाबरी, गढ़ीपुख्ता, झिंझाना में भी जगह-जगह फाॅल्ट के कारण लोग परेशान रहे। रात के साथ बृहस्पतिवार सुबह तक कई जगहों पर आपूर्ति सुचारु नहीं होने के कारण लोग पीने के पाती तक को तरस गए। जिलेभर में बुधवार की रात आए अंधड़ और बूंदाबांदी में 50 से अधिक स्थानों पर फाॅल्ट होने से चार से लेकर 10 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही।अत्यधिक गर्मी के कारण लोग बिलबिला उठे। लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। सीएचसी में बिना बिजली के पंखे नहीं चलने के कारण मरीज और तीमारदार परेशान रहे। आदर्श मंड़ी क्षेत्र और झिंझाना रोड पर पेड़ गिरने के कारण उपकेंद्रों पर करीब पांच घंटे आपूर्ति बाधित रही।

फॉल्ट के बाद विद्युत आपूर्ति ठप होने से शहर में पटेल नगर, मालैंडी, रेलपार कॉलोनी, आदर्श विहार, माजरा रोड, विश्व कर्मा नगर और गगन विहार में लोग परेशान रहे। घरों में उमस होने से बिना बिजली के लोग बिलबिला उठे। कांधला, जलालाबाद, बाबरी, गढ़ीपुख्ता, झिंझाना में भी जगह-जगह फाॅल्ट के कारण लोग परेशान रहे। रात के साथ बृहस्पतिवार सुबह तक कई जगहों पर आपूर्ति सुचारु नहीं होने के कारण लोग पीने के पाती तक को तरस गए। अटल विहार के रहने वाले विपिन कुमार, सोनू, मनीष ने कहा कि रातभर बिजली फाॅल्ट के कारण गुल रही, जिसके कारण सुबह के समय पेयजलापूर्ति भी नहीं हो सकी। सुबह के दैनिक काम बिना पानी के नहीं हो पाए तो लोग परेशान हो गए। शिकायत करने के बाद सभासद ने टैंकर मंगवाकर लोगों को जलापूर्ति कराई। मामले की शिकायत डीएम से भी करने की बात कहीं है।

रात में अंधड़ के कारण आदर्श मंडी और झिंझाना रोड पर पेड गिरने के कारण बिजली फीडर में आपूर्ति बाधित हो गई। सूचना पर अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार मौके पर पहुंचे और मातहतों को जल्द से जल्द आपूर्ति सुचारु कराने के निर्देश दिए। इनके अलावा चारों एक्सईएन ने भी बिजली घरों का जायजा लिया।
अंधड़ के कारण जिले के पचास से अधिक स्थानों पर फाॅल्ट हो हुए। आपूर्ति सुचारु कराई जा रही है। प्रयास रहेगा कि लोगों को किस भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाए।
सीएचसी में गर्मी में परेशान रहे मरीज
बिजली लाइनों में फाल्ट के कारण सीएचसी में तक पंखे नहीं चल सके, जिसके कारण मरीजों और उनके साथ आए तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बरला जट गांव के अंकुर, भैंसवाल गांव के अरविंद और शामली की रेखा का कहना था कि बिजली नहीं आने के कारण परेशानी हुई। विभागीय अधिकारियों को अस्पताल में जेनरेट की व्यवस्था करनी चाहिए।

अधीक्षण अभियंता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात से लेकर बृहस्पतिवार तक हेल्पलाइन पर 70 से अधिक शिकायतें पहुंंची, जिनमें अधिकतर बिजली गुल, फाॅल्ट और लो वोल्टेज की समस्या की थी। रेल पार कॉलोनी के 40 लोगों ने शिकायत की।