शामली। जलालाबाद में फिरोज की मौत के मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर भड़काऊ पोस्ट वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने इस मामले को तूल देने के लिए मॉब लिंचिंग से जोड़ने की कोशिश की है तो किसी ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए है। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

तीन दिन पहले चार जुलाई की रात को जलालाबाद के मोहल्ला अमानत अली निवासी फिरोज को कस्बे के मोहल्ला आर्यनगर में घर में घुसने पर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया था। आरोप है कि फिरेाज के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। देर रात में उसकी अपने घर पर मौत हो गई थी। इस मामले में आर्यनगर निवासी तीन भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मृतक व आरोपी पक्ष अलग-अलग वर्ग के है।

इस मामले में मृतक पक्ष का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फिरोज की पीट पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया। इसके बाद एक्स पर लोगों ने प्रतिक्रिया करते हुए पोस्ट वायरल कर दी। कुछ ने इसे मॉब लिचिंग से जोड़ने की कोशिश की तो किसी ने पुलिस पर सही धारा में रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए भड़काऊ पोस्ट वायरल कर दी। इस मामले में पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट वायरल कर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने के आरोप में जाकिर अली, वसीम, अकरम त्यागी, आसिफ राणा, सैफ, अहमद रजा खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इसके बाद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फिरोज की मौत चोट लगने से नहीं होना आया है। मौत का कारण स्पष्ट न होने से बिसरा सुरक्षित किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अगर किसी भी माध्यम से किसी ने शांतिभंग करने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।