कैराना। कपड़े नही सिलने को लेकर हुए विवाद में दर्जी ने अपने भाई के साथ मिलकर शाहिद के सीने में कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद कर चालान कर दिया।
शनिवार की दोपहर नगर के मोहल्ला छडियान निवासी शाहिद उर्फ कालू मोहल्ले में स्थित दर्जी की दुकान पर अपने कपड़े लेने गये था। समय पर कपडे नही सिलने को लेकर दर्जी इमरान के साथ उसकी कहासुनी हो गई थी। इसके बाद इमरान ने अपने भाई हारून के साथ मिलकर शाहिद के सीने में दुकान में रखी कैंची घोंपकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई सावेज की ओर से इमरान व हारुन निवासी मोहल्ला कायस्थवाड़ा के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शनिवार की देर रात पुलिस ने शाहिद की हत्या में मुख्य आरोपी दर्जी इमरान को शामली बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद कर ली है। आरोपी का चालान कर दिया गया है। वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है।