शामली। शामली जिला पंचायत की राजनीति में चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को पूर्व जिलाध्यक्ष ने रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी को विधायक को खुला चैलेंज दे डाला। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें वह कह रहे हैं कि विपक्षी नेता महिला का सहारा नहीं ले। मैं माहौल खराब नहीं करना चाहता।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सीधे मैदान में आओ, मौका आएगा तो ब्याज समेत चुकाउंगा। अपनी सीट छोड़कर मैंने मधु को जितवाने का कार्य किया है। यदि विधायक में दम है तो इस्तीफा दिलवाकर दोबारा से जितवाकर दिखाए।
इससे पहले सोमवार को पहली बार जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर मीडिया के सामने आईं। कहा कि वह जिला पंचायत में अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगी। तीन साल तक गणतंत्र दिवस या फिर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण भी नहीं करने देने का आरोप लगाया।
28 जून शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर ने डीएम रविंद्र सिंह के सामने पेश होकर सुरक्षा कर्मी और गाड़ी नहीं दिए जाने और उनके कार्य में हस्तक्षेप रोकने की शिकायत की थी। इसके साथ ही जिला पंचायत में रार शुरू हुई।
मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच गया। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर, रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी के आवास पर मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा कि उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम और सीएम से की। सीएम ने स्वतंत्र होकर कार्य करने को कहा है।