शामली। आदर्श मंडी थाना पुलिस की सहारनपुर लिंक बाईपास पर मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से 10 दिन पहले युवक से लूटी गई बाइक बरामद हुई है।
शुक्रवार देर रात आदर्श मंडी पुलिस की बनत के पास सहारनपुर लिंक बाईपास पर बाइक पर आ रहे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया जिसे कांबिग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गोली से घायल बदमाश का नाम अमित उर्फ सन्नी निवासी आदमपुर थाना बाबरी है जबकि दूसरे बदमाश का नाम नितिन उर्फ विक्की निवासी आदमपुर है।
एएसपी के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक, तमंचा, चार कारतूस और दो खो बरामद हुए है। यह बाइक बदमाशों ने दो जुलाई की रात को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा निवासी कासिम से आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में गांव सेंहटा उपरिगामी पुल के पास से लूटी थी। एएसपी ने बताया घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। पकड़े गए बदमाश अमित पर लूट, हत्या के प्रयास समेत करीब 12 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।