शामली। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला की गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना भिजवाई। जिला मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र के गांव लोई निवासी रोशनारा पत्नी अलीजान अपने पुत्र कलीम (22) व पुत्री गुलशन के साथ ट्रेन से शामली आ रही थी। शुक्रवार रात करीब सवा नौ बजे ट्रेन शामली स्टेशन पर पहुंची।

स्टेशन पर ट्रेन रुकने से पहले कलीम कूद गया। बेटे को पकड़ने के लिए उसके पीछे रोशनारा भी चलती ट्रेन से उतरने लगी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन से गर्दन कटकर धड़ से अलग हो गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक महिला का पुत्र कलीम मानसिक रूप से बीमार है। महिला उसकी दिल्ली से दवा लेकर आ रही थी। जीआरपी ने बताया पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

रोशनारा की मौत होने पर उसकी बेटी का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। जबकि बेटा कलीम मानसिक रूप से बीमार होने के कारण उसे नहीं पता था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही। यात्रियों ने बताया कलीम ट्रेन से कूदने के बाद प्लेटफार्म नंबर दो पर भागने लगा। महिला को लगा कि उसका बेटा खो जाएगा, इसलिए उसे पकड़ने के लिए वह जल्दी में ट्रेन रुकने का इंतजार न कर पहले ही उतरने लगी।

उस दौरान उसका ध्यान अपने बेटे की तरफ थी और पैर फिसलने से वह हादसे का शिकार हो गई। यात्रियाें ने बताया कि दिल्ली से आते समय रास्ते में कलीम ने कई बार ट्रेन से उतरने की कोशिश की, लेकिन उसकी मां ने उसे किसी तरह संभालकर रखा, लेकिन शामली स्टेशन पर वह महिला को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूद गया था।