शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल के जंगल में चार संरक्षित पशुओं के अवशेष मिले हैं। अवशेष मिलने की सूचना पर ग्रामीणों व हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर रोष जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने अवशेषों को गड्ढे में दबवा दिया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक यादव ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस की तरफ से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

शनिवार सुबह गांव झाल के जंगल में ग्रामीणों ने ईंख के खेत में संरक्षित पशु के अवशेष पड़े देखे। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने संरक्षित पशुओं का वध करने की घटना पर गहरा रोष जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस अधीक्षक रामसेवक यादव, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस की सूचना पर पशु चिकित्सक ने पहुंचकर अवशेषों के नमूने लिए। इसके बाद पुलिस ने सभी अवशेषों को गड्ढे में दबवा दिए। पुलिस का कहना है कि चार संरक्षित पशु के अवशेष मिले हैं। इस मामले में पुलिस की तरफ से अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।