शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी जवाहर गंज स्थित किराना और रेडीमेड गारमेंट की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने लाखों की नगदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्दी चोरी की घटना खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी जवाहर गंज निवासी सुरेश चंद्र जैन की किरयाना की दुकान में सोमवार रात चोरों ने तीसरी मंजिल से जंगला उखाड़ कर लाखों रुपये की नगदी चोरी कर ली। यही नहीं चोर दुकान में लगी डिवीआर भी अपने साथ ले गए। सुरेश चंद्र जैन ने बताया कि चोरों द्वारा करीब चार लाख रुपये के नगदी चोरी की गई है।
वहीं, मंडी जवाहर गंज के निकट अरोड़ा कलेक्शन में भी दुकान की छत की ओर से प्रवेश कर चोरों ने करीब 2.75 लख रुपये की नगदी चोरी कर ली। चोर अपने साथ कैमरे भी ले गए। पुलिस ने चोरी घटनाओं का निरीक्षण कर जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।