शामली। पांचवीं कक्षा के छात्र को परीक्षा नहीं देने और बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर छात्र के पिता को हार्ट अटैक हो गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ रेफर किया गया। परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्कूल पर कई आरोप लगाए हैं।
कस्बे के दिव्या पब्लिक स्कूल के 5 वीं कक्षा के छात्र को फीस जमा नहीं करने पर स्कूल प्रशासन ने परीक्षा नहीं देने दी थी। इसकी शिकायत परिजनों ने डीएम और बीएसए से की थी। मामले की जांच एबीएसए को सौंपी गई थी। छात्र की मां सोनाली शर्मा का कहना है कि मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। सोनाली का आरोप है कि मानसिक तनाव के कारण उनके पति अवनीश को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें पहले शामली के अस्पताल में भर्ती कराया, इसके बाद मेरठ रेफर कर दिया गया।
महिला ने वीडियो जारी कर कहा कि हमने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। मगर इसके एक महीने तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते मेरे पति तनाव में थे और इस कारण हार्ट अटैक आया है। अगर मेरे पति को कुछ भी होता है तो उसका जिम्मेदार स्कूल प्रशासन, थानाभवन एबीएसए और शामली बीएसए होंगे।
इस मामले में शामली बीएसए लता राठौर का कहना है कि उक्त मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर एबीएसए के द्वारा जांच कराई गई थी। परिजन बयान देने नहीं पहुंचे। लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें एग्जाम दिलवाने और पढ़ाई के लिए बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही गई थी। फिर से जांच कमेटी गठित की है।
वहीं, दिव्या पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका का कहना है कि छात्र की कोई परीक्षा नहीं छुड़वाई। स्कूल प्रबंधन ने दो बार स्कूल में परिजनों को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह अब टीसी कटवाने की जिद पर अड़े हुए हैं। सामाजिक संगठन श्री सनातन हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रण कुमार ने कहा कि पीड़ित अभिभावक के पक्ष में धरना प्रदर्शन के साथ-साथ बीएसए, एबीएसए व स्कूल का पुतला फूंका जाएगा।