शामली. शामली जिले में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसके विरोध में मीडियाकर्मियों द्वारा शामली कलेक्ट्रेट पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन में जनपद के तमाम मीडियाकर्मी शामिल हुए.

आज बुधवार को शामली में मीडियाकर्मियों ने उत्पीड़न के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. सामाजिक व राजनीतिक लोगों ने भी मीडियाकर्मियों की मांगों को जायज ठहराते हुए समर्थन दिया. बताया जा रहा है कि कुछ भ्रष्ट अफसरों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद एसडीएम को उत्पीड़न बर्दाश्त न करने सहित समस्याएं बताकर पत्रकारों ने ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में कहा गया कि, मीडियाकर्मियों को खबरें बनाने के चलते विभिन्न तरह की रंजिशें मिलती हैं. झूठी शिकायतें कर पत्रकारों को फंसाया जाता है. पत्रकारों द्वारा मांग की गई है कि मीडियाकर्मी के खिलाप मिली शिकायतों पर पहले बारीकी से पड़ताल की जाए. इसके साथ ही एक जिला लेवल की एसआईटी गठित करने की भी मांग की गई है. इस टीम की जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाने की बात रखी गई है.