कैराना। शामली रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार मजदूर करण सिंह की मौत हो गई, जबकि पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। शनिवार सुबह करीब 11 बजे गांव खुरगान निवासी 35 वर्षीय करण सिंह, ओमप्रकाश व उसका पुत्र सौरभ बाइक से शामली जा रहे थे। शामली रोड पर मन्ना माजरा के पास पीछे से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत के चलते तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शामली अस्पताल में करण सिंह को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं सौरभ व उसके पिता ओमप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में ले लिया। तीनों नलकूप बोरिंग करते थे। करण के भाई मैनपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।