झिंझाना। करीब दो माह पूर्व रेत भंडारण पर सो रहे मजदूरों के ऊपर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस, तमंचा बरामद किया गया।
पकड़े गए इनामी बदमाश कृष्ण भगवान, प्रदीप निवासी सिरसा हरियाणा को पुलिस ने मेरठ करनाल हाईवे पर गांव मन्नूगढ़ के जंगल में नलकूप से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से अवैध पिस्टल व कारतूस एवं तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बीती 17 अगस्त को बिडौली सादात में रेत भंडारण पर सो रहे मजदूरों के ऊपर फायरिंग की थी। जिसका मुकदमा रेत भंडारण करने वाले विकास ने दर्ज कराया था। पुलिस मामले में 25 हजार के इनामी दो बदमाशों हरमनप्रीत व विकास उर्फ विक्की को अलग अलग घटनाओं में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।