शामली : पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद शासन एवं प्रशासन स्तर से आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। भर्ती परीक्षा में शामली जिले के भी कई बालक बालिकाएं सफल हुई। हालांकि एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि अभी इसका जिले के सफल अभ्यर्थियों का डाटा प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि शासन से निर्देश मिला है कि शामली में भी शारीरिक परीक्षा का सेंटर बनेगा। शरीरिक परीक्षा दिसंबर माह में प्रारंभ होगी। इसके लिए शासन से शीघ्र ही कार्यक्रम जारी किया जायेगा। प्रदेश में 60244 पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में एक लाख 74 हजार अभ्यर्थी सफल हुए है। सभी सफल अभ्यर्थियों में खुशी है। जनपद शामली के भी कई गांवों के बच्चे परीक्षा पास करने में सफल हुए है। वह शारीरिक परीक्षा की तैयारियों में जुट गए है।

एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि शासन से निर्देश जारी हुए है कि शामली में भी शरीरिक परीक्षा का केंद्र बनाया जायेगा। इसका पूरा कार्यक्रम शासन से शीघ्र ही जारी किया जायेगा। इसमें एक बोर्ड का गठन का किया जायेगा। अभ्यर्थियों को सेंटर भी शासन से आवंटित किया जायेगा। पुलिस लाइन में शरीरिक भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी।