शामली। मोहल्ला दयानंद नगर निवासी किसान ने एक व्यक्ति पर सात लाख रुपये मांगने और न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दयानंद नगर निवासी पंकज कुमार ने शहर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया उसने 15 जून 2022 को नवाब कपूर निवासी गांव दभेड़ी बुजुर्ग थाना झिंझाना से 18 बीघा कृषि भूमि के दो बैनामे अपने नाम सब रजिस्ट्रार कैराना के यहां पंजीकृत कराया हुआ है। दोनों बैनामा का दाखिल खारिज भी हो गया था। पीड़ित के मुताबिक वह अपने घर पर बैठा था। शाम को करीब आठ बजे उसे मोबाइल फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नवाब कपूर बताते हुए सात लाख रुपये मांगे। नहीं देने पर उसे और उसके बेटों को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।