कांधला। नगर के रेलवे मार्ग स्थित छोटी नहर पुल के समीप लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण को लेकर रास्ता बंद करने के विरोध में व्यापार मंडल के बैनर तले दुकानदार धरने पर बैठ गए और समस्या के निस्तारण की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समस्या निस्तारण कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

लोक निर्माण विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। कस्बे के लोगो के अनुसार ठेकेदार जगह-जगह निर्माण कार्य बंद कर अन्य स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू कर देता है। नगर के कैराना मार्ग बाईपास मार्ग सहित कई स्थानों पर निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कई दिनों से नगर के रेलवे मार्ग स्थित छोटी नहर पुल के समीप लोक निर्माण विभाग के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। दुकानदारों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान व्यापारियों की बाजार की ओर आने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। रास्ता बंद होने के कारण हिंदू इंटर कॉलेज मार्केट के व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया।

रविवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष ईश्वर दयाल कंसल के साथ दुकानदारों ने समस्या को लेकर हिंदू इंटर कॉलेज के निकट धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया। दुकानदार ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरने पर रहेंगे। दुकानदारों के हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार से वार्ता करते हुए दुकानदारों को समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन पर व्यापारियों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान बिजेंद्र पंवार, आरिफ, रजत, राहुल, अमित, छोटा, आदि लोग मौजूद रहे।