शामली। जिले में बुधवार रात शामली व झिंझाना क्षेत्र में तीन स्थानों पर हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी छह आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जबकि दो पुलिसकर्मियों के हाथ में गोली लगी है।
शहर कोतवाली, आदर्श मंडी और एसओजी टीम के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर सिंभालका उपरिगामी पुल के निकट मुठभेड़ हुई। इसमें बाइक सवार गोकशी के मामले में वांछित महबूब निवासी मोहल्ला सद्दीकनगर भूमियापुल थाना लिसाड़ी गेट मेरठ व उसका साथी सनव्वर निवासी मोहल्ला श्यामनगर थाना थाना लिसाड़ी गेट मेरठ पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार कराया गया। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि महबूब 27 जुलाई को गांव झाल के जंगल में संरक्षित पशुओं को काटने व अवशेष फेंकने की घटना में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस मामले में सात आरोपी नसीम, इरशाद, साहिल व सौरभ, शमीम, जुनैद, आसिफ पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं।
झिंझाना थानाक्षेत्र में दो स्थानों पर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी के चार आरोपी गिरफ्तार हुए। एसपी ने बताया कि 24 नवंबर को इकबाल निवासी मोहल्ला तलाही झिंझाना ने 24 नवंबर को घर से भैंस व कटिया चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि पशु चोरी के मामले में वांछित चल रहे चार गो तस्करों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी सादाब निवासी मोहल्ला इस्लामनगर गाजियाबाद व इमरान निवासी श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गांव ऊदपुर के जंगल में पुलिस व एसओजी से हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। उनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
गांव भड़ी के जंगल में पुलिस व एसओजी की टीम के साथ रात को हुई मुठभेड़ में मुकर्रम निवासी गांव बल्ला माजरा और सावेज निवासी बढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हुए। एसपी ने बताया कि झिंझाना थाने पर तैनात दो कांस्टेबल आशीष व गुलफाम भी हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं। चारों आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे कारतूस, पिकअप, पशु काटने के उपकरण, 70 हजार रुपये और एक संरक्षित पशु बरामद हुआ है। एसपी ने पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।