कांधला। कस्बे के बिजलीघर मार्ग पर पटाखा फैक्टरी में आग लगने से हजारों रुपयों का सामान और पटाखे जल गए। आग में हुए धमाकों से गांव में दहशत भी फैल गई। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी अबुबकर की पटाखा बनाने की फैक्टरी है। शनिवार को फैक्टरी बंद थी। अचानक फैक्टरी के अंदर आग लग गई। पटाखा फैक्टरी में आग के साथ धमाके गूंजने लगे। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। लोग फैक्टरी की ओर दौड़े। आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। ग्रामीणों ने फैक्टरी संचालक के साथ पुलिस को मामले की सूचना दी।

ग्रामीणों की मदद से आग पर पानी डालकर काबू पाया गया। पुलिस टीम ने भी मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली। फैक्टरी संचालक अबुबकर ने बताया कि आग लगने से लगभग 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका।