कांधला।  महाराष्ट्र के नासिक में कपड़ों की फेरी करने गए युवक का शव फंदे पर लटका मिला। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है। महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पाकर परिजन नासिक के लिए रवाना हो गए।

मोहल्ला खैल निवासी 30 वर्षीय शौकीन पुत्र इनाम कुछ समय पूर्व अपने साथियों के साथ महाराष्ट्र के नासिक में कपडों की फेरी के लिए गया था। जहां पर वह किराए के कमरे में रह रहा था। सोमवार को शौकीन के साथियों ने उसे फोन किया तो उसका फोन लगातार बजता रहा। शौकीन के चचेरे भाई मुरसलीन ने बताया कि काफी समय तक जब शौकीन ने फोन नही उठाया तो उसके साथी किसी अनहोनी की आंशका के चलते उसके कमरे पर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नही खुला तो शौकीन के साथियों ने दरवाजा तोडकर अंदर प्रवेश किया तो उनके होश उड गए। शौकीन फंदे पर लटका हुआ था। दोस्तों ने शव को फंदे से उतारते हुए की वीडियों बनाकर उसके परिजनों को भेजी।

परिजनों के द्वारा शौकीन के मौत के समाचार सुनते ही उनमें कोहराम मच गया। शौकीन के परिजन आनन फानन में नासिक के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई है। कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।