शामली। शामली जनपद के गांव लिसाढ़ में मारपीट और रुपये छीनने के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध लिसाढ़ के परिवार ने घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए थे। पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। परिवार ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर गांव से चले जाने की चेतावनी दी थी।
लिसाढ़ गांव के रहने वाले ब्रिजेश ने बताया कि पांच दिसंबर को वह गांव से हसनपुर लुहारी में अपनी टैंट की दुकान पर जा रहा था। बेटी भी साथ थी। आरोप है कि रास्ते में गांव का ही युवक मिला और उसने मेरे और बेटी के साथ मारपीट की।
विरोध करने पर जान से मारने की भी धमकी दी और उसके तीस हजार रुपये भी छीन लिए। आरोप है कि पुलिस को मामले की शिकायत की मगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़ित ने घर के बाहर पलायन के पोस्टर लगा दिए, जिसमें लिखा कि दबंगों के डर से वह गांव छोड़कर जा रहे हैं।
वह दबंग के कारण परेशान हो चुके हैं मगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। कोतवाली पुलिस का कहना था कि मामला मारपीट का सामने आया था, जिसमें ब्रिजेश की शिकायत पर आरोपी काला को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया था। अब इस मामले में पलायन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।