शामली।  शामली जनपद में कांधला कसबे में व्यापारी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। यहां मोहल्ला मिदगान मोहल्ला के सेटरिंग व्यापारी आबिद सैफी को फोन पर काॅल कर अज्ञात बदमाशों ने पचास लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई।

व्यापारी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि 6 जनवरी को उसके पास अनजान नंबर से कॉल आई।खुद को पानीपत का सुरेंद्र काला बताया। कहा कि कल शाम तक ट्रेन में बैठकर आ जाना। यदि रुपये नहीं दिए तो अंजाम बुरा होगा।

रंगदारी नहीं देने पर बच्चों को भी जान से मारने की धमकी दी गई।धमकी के बाद से व्यापारी का परिवार दहशत में है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी है।