शामली। दस मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनरों ने कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया। प्रथम और द्वितीय पाली में प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों को नौ मार्च को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

वीवी इंटर कॉलेज में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना की सामान्य प्रक्रिया का प्रशिक्षण राजकीय इंटर कंडेला के प्रधानाचार्य डॉ. अमित मलिक ने दिया। विशेष परिस्थितियों का प्रशिक्षण विजय सिंह पथिक महाविद्यालय कैराना के प्रवक्ता डॉ. अजय बाबू शर्मा और पंकज रुहेला ने दिया। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि 10 मार्च को मंडी समिति स्थल पर होने वाली मतगणना में सभी कार्मिकों को टीम वर्क के रूप में कार्य करना है।

निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार मतगणना कार्य को निष्पक्ष और सावधानीपूर्वक कराना है। प्रशिक्षण के दौरान बताए जा रहे एक-एक बिंदु को ध्यान पूर्वक समझना है। प्रशिक्षण प्रभारी सीडीओ शंभू नाथ तिवारी ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित मतगणना कार्मिकों को नौ मार्च को होने वाले द्वितीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहना है। इस अवसर पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर बृजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा समेत जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।